Saturday, December 28, 2019

COMPUTER BASICS MCQ WITH ANSWER

1 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है
(A) बिल गेट्स
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) बेल्स पास्कल
(C) जोसेफ जैक्यूर्ड
B
2 भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर है –
(A) सिद्धार्थ
(B) परम
(C) मेघा
(D) साइबर
B
3 कम्पयूटर कौनसी भाषा पर कार्य करता है
(A) बेसिक भाषा
(B) कोबोल भाषा
(C) मशीनी भाषा
(D) फोरट्रान भाषा
C
4 भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था 
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
(C) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
D
5 डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है- 
(A) डाटा संग्रहण
(B) डाटा को सजाना
(C) डाटा को उपयोगी बनाना
(D) उपरोक्त सभी
D
6 सबसे तेज कंप्यूटर होता है 
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
D
7 भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है 
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
D
8 IMAC एक प्रकार का है 
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
A
9 www के आविष्कारक कौन है 
(A) Lee S Feyong
(B) Bill Gates
(C) Watson
(D) Tim Berner Lee
D
10 कंप्यूटर के जनक एवं पिता किसे कहा जाता है 
(A) बिल गेट्स 
(B) चार्ल्स बाबेज 
(C) लैरी पेज 
(D) लेडी लारा 
B
11 निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है 
(A) Dual Core
(B) i7
(C) Celeron
(D) Android
D
12 भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था 
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
C
13 कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है- 
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
(B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
(C) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(D) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
C
14 कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है 
(A) इनपुट को
(B) नंबर को
(C) डाटा को
(D) प्रोसेसर को
C
15 एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था 
(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब
C
16 कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है 
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
D
17 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है 
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
A
18 स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन ............. के नाम से जाने जाते हैं 
(A) रेसोलुशन 
(B) कलर डेप्थ 
(C) रिफ्रेश रेट 
(D) व्यूविंग साइज 
A
19 निम्न में कौन कोन एक programming language नहीं है 
(A) Java
(B) FoxPro
(C) Perl
(D) Oracle
D

20 निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है 
(A) क्रोम 
(B) फायरफॉक्स 
(C) सफारी 
(D) गूगल प्लस 
D
21 वेबसाइट नाम में में http क्या है 
(A) होस्ट 
(B) वेबसाइट का नाम 
(C) प्रोटोकॉल 
(D) टॉप लेवल डोमेन 
C
22 डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल
B
23 भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है -
(A) T3A
(B) येन्हा 3
(C) परम 10000
(D)  जे 8
C
24 विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है –
(A) एनीयक
(B) सिद्धार्थ
(C) परम
(D) डीप
A
25 कंप्यूटर है- 
1. आंकड़ो के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है। 
2. आंकड़ो के विश्लेषण करने में सक्षम है।
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) ये तीनो
D
26 कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है- 
(A) इनपुटिंग
(B) आउटपुटिंग
(C) कंट्रोलिंग
(D) अंडर स्टैंडिंग
D
27 चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है- 
(A) अंको का
(B) अक्षरों का
(C) चिन्हों का
(D) उपरोक्त सभी
D
28 माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है 
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
D
29 गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ 
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान
C
30 FTP का पूरा नाम क्या है 
(A) File Transfer Protocol
(B) Folder Transfer Protocol
(C) Folder Transaction Protocol
(D) File Transaction protocol
A
31 निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है 
(A) कीबोर्ड 
(B) प्रिंटर 
(C) मॉनिटर 
(D) सर्वर 
A
32 चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है- 
(A) अंको का
(B) अक्षरों का
(C) चिन्हों का
(D) उपरोक्त सभी
D
33 इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है- 
(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(B) गोपनीयता
(C) बुद्धिहिन
(D) विविधता
C
34 बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है- 
(A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
D
35 सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था 
(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
A
36 इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है 
(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी
D
37 इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है 
(A) प्रिंटर 
(B) पाथ 
(C) फाइल 
(D) प्रिंट आउट 
C
38 ईथरनेट संबंधित है 
(A) LAN
(B) RAN
(C) WAN
(D) MAN
A
39 निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है 
(A) MS Excel
(B) MS Word
(C) MS Access
(D) Notepad
C
40 निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है 
(A) फेसबुक 
(B) गूगल प्लस 
(C) ऑरकुट 
(D) जीमेल 
D
41 Formatting Toolbar में Font Size Maximum कितना होता है
A) 72
B) 82
C) 48
D) 92
42 MS Word में कितने Text Alignment हैं
A) 2
B)3
C) 4
D) 5
C
43 इनमें से कौन सा Option हर पेज के नीचे (Bottom) में शो होता है
A) Header
B) Foot Note
C) Title
D) Footer
D
44 Formatting Toolbar में Font Size Minimum कितना होता है
A) 4
B)6
C) 8
D) 10
C
45 कर्सर के Right Side के Character को मिटाने के लिए किस Key का यूज़ किया जाता है
A) Back space
B)Delete
C) Shift
D) Delete +Enter
46 Bullets and Numbering tools का उपयोग किस लिए किया जाता है
A) लिस्ट बनाने के लिए
B)पेज नंबर देने के लिए
C) Drawing करने के लिए
D) उपरोक्त सभी के लिए
A
47 वर्ड प्रोसेसिंग [Word Processing] में तीसरे पैराग्राफ को पांचवे पैराग्राफ के बाद प्लेस करने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है-
A) कट एवं पेस्ट
B)कॉपी एवं पेस्ट
C) डिलीट एवं कॉपी
D) एडिट एवं पेस्ट
A
48 Ms Word में स्पेलिंग को सही करने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग होता है |
A) स्पेलप्रो
B) स्पेल चेक
C) आउटलुक एक्सप्रेस
D) उपर्युक्त सभी
B
49 किसका संबंध टेक्स्ट की फोर्मेटिंग से नहीं है
A) लाइन स्प्रेसिंग
B) टेक्स्ट स्पेसिंग
C) मार्जिन चेंज
D) सर्चिंग
50 कट, कॉपी, और पेस्ट करने के लिए कौनसा मेन्यु सेलेक्ट किया जाता है |
A) फाइल
B)टूल्स
C) एडिट
D) स्पैशल
C
51 उपयोगकर्ता दस्तावेज़ (Document) को जो नाम देता है उसे क्या कहते हैं|
A) फाइल नेम
B)प्रोग्राम
C) रिकार्ड
D) डाटा
A
52 एम.एस.वर्ड को शुरू करने के लिए किस क्रियान्वयन (Executable) फाइल का उपयोग किया जाता हैं
A) Word.exe
B) Winword.exe
C) MSword.exe
D) इसमें से कोई नहीं
B
53 M.S. Word मेंthesaurus tool का उपयोग किस कार्य हेतु किया जाता है?
A) Synonyms and Antonyms words
B) Grammar options
C) Spelling suggestions
D) ये सभी (all of the above)
A
54 निम्न में से कौनसा मेन्यु Columns बनाने में उपयोग होता है |
A) Format
B) Insert
C) View
D) Tools
A
55 Ms Word में किसी sentence को select करने के लिए माउस के साथ किस key को दबाया जाता है |
A) Shift
B) Ctrl
C) Alt
D) Space
B
56 MS Excel 2010 में By default कितनी Sheet होती है?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) इनमे से कोई नहीं 
B
57 एक्सेल में बनने वाली Sheet को निम्न में से क्या कहा जाता है ?
(A) Document sheet
(B)  Spread Sheet
(C) File Sheet
(D) Folder Sheet
B
58 MS Excel में किन्ही भी 5 स्टूडेंट की रिकॉर्ड का औसत ज्ञात करने के लिए कोनसा फार्मूला प्रयोग होता है ?
(A) Max
(B) Min
(C) Average
(D) Sum
C
59 हम अपनी Worksheet में हाइपरलिंक को निम्न में से किस shortcut key को दबाकर जोड़ सकते है ? 
(A) Alt+K
(B) Ctrl+K
(C) Ctrl+H
(D) Ctrl+M
B
60 इनमें से कौन से function के द्वारा current date insert कराई जा सकती है?
(A) Date
(B) Today
(C) Now
(D) Trim
A
61 एक्सेल में शीट का डिफ़ॉल्ट व्यू होता है ?
(A) Work
(B) Auto
(C) Normal
(D) Roman
C
62 . ………………Predefine formula होते है जो स्वत: गणना का कार्य करते है ?
(A) Function
(B) Word-wrap
(C) Auto Sum
(D) Logical 
A
63 MS excel में जो key संशोधन के काम
 आती है, वह है – 
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) F4
B
64 निम्न में कौन सी Excel की टर्म नहीं है?
(A) Cell 
(B) Rows
(C) Column
(D) Document
D
65 पहले वाली वर्क शीट पर जाने के लिए हम............का प्रयोग करते है |
(A) Alt+ Page Up
(B) Ctrl+ Page Up
(C) Ctrl+ Page Down
(D) Shift+ Tab
B
66 फार्मूला में, शुरू से अंत के सेल एड्रेस के द्वारा एडजसेंट रेंज निर्दिष्ट होती है ओर इसे..........द्वारा पृथक करते है|
(A) सेमीकालन 
(B) कोमा 
(C) फुलस्टॉप  
(D) कोलन 
B
67  डेटा ओर सूचनाओ को समझने में आसन व आकर्षित तरीके में विजुअल रूप से रेप्रेजेंट करता है |
(A) चार्ट 
(B) टेबल 
(C) सेमीकोलन 
(D) कोलन 
A
68 अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते है तो डेटा को एडिट ओर एंटर करने के लिए आप.....का उपयोग भी कर सकते है |
(A) फार्मूला बार 
(B) टाइटलबार 
(C) मेन्युबार 
(D) स्पेसबार 
A
69 इस टैब में प्रूफिंग टूल्स होती है जैसे –
(A) रिव्यु 
(B) डेटा 
(C) व्यू 
(D) इन्सर्ट 
A
70 यदि आप चौड़े फॉर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज (पृष्ठ) ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेंगे ?
(A) लैंडस्केप 
(B) पोर्टेट 
(C) क्षेतिज 
(D) उध्वार्धर 
A
71  .........पूर्वलिखित फोर्मुले होते है, जो स्वत: गणना का कार्य करते है |
(A) function 
(B) equation
(C) टेमप्लेट्स 
(D) reaction
A
72  MS Excel 2010 का उपयोग विभिन्न प्रकार......में किया जाता है जो सामान्य से लेकर जटिल कार्यो तक उपयोगी होते है|
(A) गणना 
(B) मेनुपुलेशन 
(C) प्रेजेंट्शन 
(D) एक्सप्रेशन 
A
73 पेज के उपरी मार्जिन में स्थित टेक्स्ट को .......कहते है |
(A) फूटर 
(B) कॉलम 
(C) हेडर 
(D) पैराग्राफ 
C
74 आसानी से पढने के लिए........का उपयोग कर सुचना को होरिजेंटल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है-
(A) सेल 
(B) शीट 
(C) बॉक्स 
(D) टेबल 
D
75  “एक्सेल” फार्मूला सेल के एड्रेस $A$4 का प्रतिनिधत्व करता है –
(A) रिलेटिव सेल रफेरेंस 
(B) मिक्स्ड सेल रेफरेंस 
(C) एब्सोलुय्ट सेल रेफरेंस
(D) उपरोक्त सभी 
C
76 ...........ऐसा नियम है जो वैल्यू के पूर्वानुमान में मदद करता है |
(A) फाइंड 
(B) रिप्लेस 
(C) गोल सीक 
(D) गो टू 
C
77  इनमे से कौन से करेक्टर का प्रयोग फोल्डर/फाइल नामित करते समय नहीं किया जाता है – 
(A) <>
(B) :
(C) \
(D) उपरोक्त सभी 
D
78 एम एस एक्सेल का ऐसा कोनसा फीचर है जो श्रंखला को तार्किक रूप में दोहराने और बढ़ाने को आसान बनाता है-
(A) ओटो फिल 
(B) ओटो करेक्ट 
(C) अ और ब 
(D) उपरोक्त सभी 
A
79 एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनीत करने के लिए हम प्रयोग करते है:
(A) Ctrl+A
(B) Ctrl+B
(C) Ctrl+C
(D) Ctrl+X
A
80 एम् एस एक्सेल 2010 में, टेम्प्लेट फाइल का एक्सटेन्शन.........है|
(A) .docx
(B) .yltx
(C) .xltx
(D) .zltx
C
81 जब भी कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो मुख्य पेज को ________ कहते हैं।
(A) डेड एंड
(B) होम पेज
(C) फ्रंट पेज
(D) बैकएंड पेज
B
82  ________ प्रोग्राम्‍स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है।
(A) Widgets
(B) Add-ons
(C) Utilities
(D) Plug-ins
D
83 इंटरनेट क्या है?
(A) इनमें में से कोई भी नहीं
(B) लोकल एरिया नेटवर्क का एक इंटरकनेक्शन
(C) एक सिंगल नेटवर्क
(D) विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल कलेक्शन
D
84 निम्नलिखित प्रोटोकॉल में किसे इंटरनेट में उपयोग नहीं किया जाता?
(A) DHCP
(B) DNS
(C) HTTP
(D) इनमें से कोई भी नहीं
D
85 इनमें से कौन सा वेब साइट एड्रेस वैलिड है?
A
(B) ww#.examsbook.com
(C) www.examsbook
(D) examsbook@.com
A
86 सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे __________ कहते हैं।
(A) इंटरनेट ब्राउज़र
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) इंटरप्रेटर
(D) वेबसाइट
A
87 अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते है तो डेटा को एडिट ओर एंटर करने के लिए आप.....का उपयोग भी कर सकते है |
(A) फार्मूला बार 
(B) टाइटलबार 
(C) मेन्युबार 
(D) स्पेसबार 
A
88 यदि आप चौड़े फॉर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज (पृष्ठ) ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेंगे ?
(A) लैंडस्केप 
(B) पोर्टेट 
(C) क्षेतिज 
(D) उध्वार्धर 
A
89  .........पूर्वलिखित फोर्मुले होते है, जो स्वत: गणना का कार्य करते है |
(A) function 
(B) equation
(C) टेमप्लेट्स 
A
90  आसानी से पढने के लिए........का उपयोग कर सुचना को होरिजेंटल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है-
(A) सेल 
(B) शीट 
(C) बॉक्स 
(D) टेबल 
A
91 “एक्सेल” फार्मूला सेल के एड्रेस $A$4 का प्रतिनिधत्व करता है –
(A) रिलेटिव सेल रफेरेंस 
(B) मिक्स्ड सेल रेफरेंस 
(C) एब्सोलुय्ट सेल रेफरेंस
(D) उपरोक्त सभी 
C
92 एम् एस एक्सेल 2010 में, टेम्प्लेट फाइल का एक्सटेन्शन.........है|
(A) .docx
(B) .yltx
(C) .xltx
(D) .zltx
C
93 निम्नलिखित प्रोटोकॉल में किसे इंटरनेट में उपयोग नहीं किया जाता?
(A) DHCP
(B) DNS
(C) HTTP
(D) इनमें से कोई भी नहीं
D
94 सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे __________ कहते हैं।
(A) इंटरनेट ब्राउज़र
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) इंटरप्रेटर
(D) वेबसाइट
A
95 इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए?
(A) इनमें से कोई भी नहीं
(B) इंटरनेट सोसाइटी
(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड
C
96 निम्‍न में से मुफ्त ई-मेल कौन सी वेबसाइट उपलब्‍ध करती हैं।
(A) रेडिफ.कॉम
(B) लाईकॉस.कॉम
(C) ई-पत्र
(D) उपरोक्‍त सभी
D
97 इंटरनेट पर विभिन्‍न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती हैं।
(A) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
(B) टेलनेट की मदद से
(C) डाटाबेस की मदद से
(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
A
98 निम्‍न में से इन्‍टरनेट की सुविधा नहीं हैं।
(A) टेम्पलेट
(B) डाटाबेस
(C) ऑनलाइन संचार
(D) टेलनेट
A
99 एक्सेल में बनने वाली Sheet को निम्न में से क्या कहा जाता है ?
(A) Document sheet
(B)  Spread Sheet
(C) File Sheet
(D) Folder Sheet
B
100 MS Excel में किन्ही भी 5 स्टूडेंट की रिकॉर्ड का औसत ज्ञात करने के लिए कोनसा फार्मूला प्रयोग होता है ?
(A) Max
(B) Min
(C) Average
(D) Sum
C

No comments:

Computer Terms

The termination of the process due to a program or system fault      -      Abend(abnormal ending) To terminate a process before completion....