Monday, May 7, 2018

Internet and Web page Designing

https://computerobjectivequestions.com/internet-and-web-page-designing
1. इन्‍टरनेट पर किये जाने वाले कार्य को कहते हैं। The work done on the internet is called:
a) सर्फिग (Surfing)
b) गेम्‍बलिंग (Gambling)
c) A और B दोनों
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
2. ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्‍या कहते हैं। First part of the email address is called:
a) डोमेन (Domain)
b) यूजर आई डी (User ID)
c) रेंज (Range)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं  (None of Above)
3. सही वेबसाइट हैं। The right website is:
a) www.rediff.com
b) www./rediff.com
c)www./rediff!com
d) www./rediff.com
4. ई-मेल भेजने के लिये आपके पास होना चाहिये। To send an email you must have :
a) ई-मेल प्राप्‍त करने वाले का ई-मेल एड्रेस
b) इन्‍टरनेट कनेक्‍शन (Internet Connection)
c) मॉडेम व टेलीफोन (Modem and Telephone)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
5. www. पर प्राप्‍त डाक्‍यूमेन्‍ट को कहेंगे। The document recieved on www is called-
a) रेडिफ.कॉम (rediff.com)
b) लाईकॉस.कॉम (lycos.com)
c) नॉड (Nod)
d) स्‍पाइडर (Spider)
6. निम्‍न में से मुफ्त ई-मेल कौन सी वेबसाइट उपलब्‍ध करती हैं।
a) रेडिफ.कॉम (rediff.com)
b) लाईकॉस.कॉम (lycos.com)
c) ई-पत्र (E-Mail)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
7. इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर हैं।
a) सर्च इंजन (Search Engine)
b) ब्राउजर प्रोग्राम (Browser Program)
c) डाटा बेस (Data Base)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
8. इंटरनेट पर विभिन्‍न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती हैं।
a) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
b) टेलनेट की मदद से
c) डाटाबेस की मदद से
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
9. इन्‍टरनेट का पर्याय हैं।
a) साइबर स्‍पेस (Cyber-Space)
b) गोफर स्‍पेस (Gofer-space)
c) वर्ल्‍ड वाइड वेब (World Wide Web)
d) इन्‍टरानेट (Internet)
10. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य हैं।
a) संचार (Communication)
b) संसाधन भागीदारी ( Resource Participation)
c) विश्र्वसनीयता (Trustworthiness)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)

11. निम्‍न में से इन्‍टरनेट की सुविधा नहीं हैं।
a) टेम्पलेट (Template)
b) डाटाबेस (Database)
c) ऑनलाइन संचार (Online Communication)
d) टेलनेट (Telnet)
12. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपयुक्‍त हैं।
a) लेन (LAN)
b) वेन (WAN)
c) A और B दोनों
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
13. इन्‍टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिये प्रयोग करते हैं।
a) डाटाबेस का (Database)
b) सर्च इंजन का (Search Engine)
c) ब्राउजर का (Browser)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
14. इन्‍टरनेट के लिये डायल-अप कनेक्‍शन बनाया जा सकता हैं।
a) माई डाक्‍यूमेंट्स से (My Documents)
b) एक्‍सप्‍लोरर (Explorer)
c) माई कम्‍प्‍यूटर से (My Computer)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
15. वेब को लिखा जा सकता हैं।
a) नोट पेड पर (Notepad)
b) वर्ड पेड पर (Wordpad)
c) एमएस वर्ड पर (MS Word)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)

Answer Sheet

1. इन्‍टरनेट पर किये जाने वाले कार्य को कहते हैं।
Answer – a) सर्फिग (Surfing)
2. ई- मेल एड्रेस में/से पहले वाले नाम को क्‍या कहते हैं।
Answer – b) यूजर आई डी  (User ID)
3. सही वेबसाईट हैं।
Answer – a) www.rediff.com
4. ई- मेल भेजने के लिये आपके पास होना चाहिये।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
5. www. पर प्राप्‍त डाक्‍यूमेन्‍ट को कहेंगे।
Answer – d) स्‍पाइडर (Spider)
6. निम्‍न में से मुफ्त ई- मेल कौन सी वेबसाइट उपलब्‍ध करती हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
7. इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर हैं।
Answer – b) ब्राउजर प्रोग्राम (Browser Program)
8. इंटरनेट पर विभिन्‍न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाऍ ली जाती हैं।
Answer – a) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
9. इन्‍टरनेट का पर्याय हैं।
Answer – c) वर्ल्‍ड वाइड वेब (World Wide Web)
10. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी  (All of Above)
11. निम्‍न में से इन्‍टरनेट की सुविधा नहीं हैं।
Answer – a) टैम्‍पलेट (Template)
12. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपयुक्‍त हैं।
Answer – a) लेन (LAN)
13. इन्‍टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिये प्रयोग करते हैं।
Answer – b) सर्च इंजन का (Search Engine)
14. इन्‍टरनेट के लिये डायल- अप कनेक्‍शन बनाया जा सकता हैं।
Answer – c) माई कम्‍प्‍यूटर से (My Computer)
15. वेब को  लिखा जा सकता हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी  (All of Above)
1. ऐक वेब पेज को इन्टरनेट पर प्रस्तुत करने के लिये आवश्यक हैं।
a) वेब सर्वर (Web Server)
b) वेब ब्राउजर (Web Browser)
c) इन्टरनेट कनेक्शन (Internet Connection)
d) उपर्युक्त सभी (All of Above)
2. ई-मेल हैं।
a) ऑनलाईन कम्यूनिकेशन (Online Communication)
b) ऑफलाईन कम्यूनिकेशन (Offline Communication)
c) A और B दोनों (Both)
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
3. किसी वेब पेज के एड्रेस के बाद होता हैं।
a) वेब पेज का नाम (Name of Web Page)
b) होस्ट सर्वर का एड्रेस (Host Server Address)
c) A और B दोनों  (Both)
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
4. इन्टरनेट से जुड़े कम्प्यूटरों को पता देने वाली प्रणाली हैं।
a) ईएनएस (ENS)
b) डीएनएस (DNS)
c) आरएनएस (RNS)
d) ईएनएस (ENS)

5. इन्टरनेट पर उपलब्ध सुविधाएं हैं।
a) एफटीपी (FTP)
b) ई-मेल (E-Mail)
c) ई-कॉमर्स (E-Commerce)
d) उपरोक्त सभी (All of Above)
6. ई-मेल के प्रथम भाग में होता हैं।
a) भेजने वाले का एड्रेस  (Sender of Address)
b) पाने वाले का एड्रेस  (Recipient’s Address)
c) ई-मेल विषय (E-Mail Subject)
d) उपरोक्त सभी (All of Above)
7. ई-मेल प्रारूप के किस भाग में वास्तविक संदेश लिखा जाता हैं।
a) तृतीय भाग में
b) द्वितीय भाग में
c) A और B दोनों
d) दोनों में नहीं
8. निम्न में से वेब ब्राउजर हैं।
a) विन वेब (Win-Web)
b) एक्सप्लोरर (Explorer)
c) नेटस्केप (Net-escape)
d) उपरोक्त सभी (All of Above)
9. निम्न में से वेब प्रोग्रामिंग से रिलेटेड लैंग्वेंज हैं।
a) जावा (Java)
b) एएसपी (ASP)
c) एच टी एम एल (HTML)
d) उपरोक्त सभी (All of Above)
10. सॉफ्टवेयर प्लग-इन के लिए सर्वप्रथम ब्राउजर हैं।
a) इन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
b) नेटस्केप नेवीगेटर (Net-escape Navigator)
c) ओपेरा (Opera)
d) इनमे से कोई नहीं (None of Above)

11. सर्च इंजन हैं।
a) याहू.कॉम (Yahoo.com)
b) खोज.कॉम (Khoj.com)
c) एलटाविस्टा.कॉम  (Altavista.com)
d) उपरोक्त सभी (All of Above)
12. वेब साइट लिखने का सही तरीका हैं।
a) www.//.yahoo.com
b) www.yahoo.com
c)  www/.yahoo/.com
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
13. कम्प्यूटर पर इन्टरनेट पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना कहलाता हैं।
a) चैटिंग (Chatting)
b) ई-कॉमर्स (E-commerce)
c) सर्च करना (Search)
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
14. शेयरवेयर हैं। 
a) मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर
b) प्रयोग के लिये रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर जो ट्रायल पीरियड के लिये उपलब्ध हो
c) A और B दोनों
d) उपर्युक्त कोई नहीं
15. इन्टरनेट का स्वामी हैं।
a) आईटीएफ (ITF)
b) एनएसएफ (NSF)
c) A और B दोनों (Both)
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)

Answer Sheet

1. ऐक वेब पेज को इन्टरनेट पर प्रस्तुत करने के लिये आवश्यक हैं।
Answer – d) उपर्युक्त सभी (All of Above)
2. ई- मेल हैं।
Answer – b) ऑफलाईन कम्यूनिकेशन (Offline Communication)
3. किसी वेब पेज के एड्रेस के बाद होता हैं।
Answer – b) होस्ट सर्वर का एड्रेस  (Host Server Address)
4. इन्टरनेट से जुड़े कम्प्यूटरों को पता देने वाली प्रणाली हैं।
Answer – b) डीएनएस (DNS)
5. इन्टरनेट पर उपलब्ध सुविधाएं हैं।
Answer  d) उपर्युक्त सभी (All of Above)
6. ई- मेल के प्रथम भाग में होता हैं।
Answer – d) उपर्युक्त सभी (All of Above)
7. ई- मेल प्रारूप के किस भाग में वास्तविक संदेश लिखा जाता हैं।
Answer – a) तृतीय भाग में
8. निम्न में से वेब ब्राउजर हैं।
Answer – d) उपर्युक्त सभी (All of Above)
9. निम्न में से वेब प्रोग्रामिंग से रिलेटेड लैंग्वेंज हैं।
Answer – c) एच टी एम एल (HTML)
10. सॉफ्टवेयर प्लग- इन के लिए सर्वप्रथम ब्राउजर हैं।
Answer – b) नेटस्केप नेवीगेटर (Net-escape Navigator)
11. सर्च इंजन हैं।
Answer – d) उपर्युक्त सभी (All of Above)
12. वेब साइट लिखने का सही तरीका हैं।
Answer – b) www.yahoo.com
13. कम्प्यूटर पर इन्टरनेट पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना कहलाता हैं।
Answer – a) चैटिंग (Chatting)
14. शेयरवेयर हैं। 
Answer – b) प्रयोग के लिये रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर जो ट्रायल पीरियड के लिये उपलब्ध हो
15. इन्टरनेट का स्वामी हैं।
Answer – d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
1. वेबसाईट को नेविगेट करने के लिए यूजर को —————— में प्रवेश करना होता हैं।
a) यूआरएल
b) डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू
c) पीपीपी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्‍न में से कौन सा सर्च इंजन हैं।
a) गूगल
b) ऑल्‍टा विस्‍टा
c) याहू
d) उपरोक्‍त सभी
3. इन्‍टरनेट पर किसी दूसरे के मेलबॉक्‍स में संदेश भेजना —————— कहलाता हैं।
a) ई-बिजनेस
b) ई-लेटर
c) साइबर मेल
d) ई-मेल
4. निम्‍न में से कौन एक प्रकार का प्रोटोकॉल हैं।
a) एएससीएलएल
b) रेम
c) डीबीए
d) टीसीपी/आईपी

5. विशेष सूचना से सम्‍बंधित परिणाम प्राप्‍त करने के लिए प्रयोग आता हैं।
a) वेब इंजन
b) खोज सेवाएं
c) सर्च इंजन
d) खोज मोटर्स
6. किस वेब सर्च इंजन का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता हैं।
a) डोमेन
b) गूगल
c) याहू
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. ई-मेल भेजने के लिये आपको उसका ——————- जानना आवश्‍यक हैं।
a) रेसीडेंट एड्रेस
b) ई-मेल एड्रेस
c) उपरोक्त में से कोई नहीं
d) फैक्‍स एड्रेस
8. कॉम —————– प्रकार की व्‍यवस्‍था वेब साईट को सूचित करता हैं।
a) वाणिज्‍य
b) जटिल
c) कम्‍पनी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. आईएसपी का मतलब हैं।
a) इंटर्नल सर्विस प्‍लान
b) इंटरनेट सर्विस प्‍लान
c) इंटिग्रल सर्विस प्‍लान
d) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
10. ——————– प्रोग्राम हैं, जो वेब रिसोर्सेस के लिए प्रवेश मार्ग प्रदान करते हैं।
a) ब्राउजर्स
b) सर्च इंजिन
c) प्रोगाम्‍स
d) उपरोक्त सभी

11. विश्व भर में कौनसे वेब सर्च इंजन प्रयोग किया जाता हैं।
a) डोमेन
b) गूगल
c) टॉगल
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. इंटरनेट पर किसी विशिष्‍ट विषय पर चर्चा को ——————— कहा जाता हैं।
a) समाचार
b) समाचार समूह
c) वेरोनिका
d) टेलनेट
13. यूआरएल का पूर्ण रूप हैं।
a) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
c) यूनि रिसोर्स लोकेटर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. ——————– ऐसे विषय प्रोग्राम हैं जिनको जावा में लिखा गया हैं।
a) जावा प्रोग्राम्‍स
b) एपलेट्स
c) प्रोजेक्‍टस
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. एफटीपी का मतलब हैं।
a) फील्‍ड ट्रांसफर प्रोजेक्‍ट
b) फाईल ट्रांसफर प्रोजेक्‍ट
c) फाईल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer Sheet

1. वेबसाईट को नेविगेट करने के लिए यूजर को —————— में प्रवेश करना होता हैं।
Answer – a) यूआरएल
2. निम्‍न में से कौन सा सर्च इंजन हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी
3. इन्‍टरनेट पर किसी दूसरे के मेलबॉक्‍स में संदेश भेजना —————— कहलाता हैं।
Answer – d) ई-मेल
4. निम्‍न में से कौन एक प्रकार का प्रोटोकॉल हैं।
Answer – d) टीसीपी/आईपी
5. विशेष सूचना से सम्‍बंधित परिणाम प्राप्‍त करने के लिए प्रयोग आता हैं।
Answer – c) सर्च इंजन
6. किस वेब सर्च इंजन का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता हैं।
Answer – b) गूगल
7. ई-मेल भेजने के लिये आपको उसका ——————- जानना आवश्‍यक हैं।
Answer – b) ई-मेल एड्रेस
8. कॉम —————– प्रकार की व्‍यवस्‍था वेब साईट को सूचित करता हैं।
Answer – a) वाणिज्‍य
9. आईएसपी का मतलब हैं।
Answer – d) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
10. ——————– प्रोग्राम हैं, जो वेब रिसोर्सेस के लिए प्रवेश मार्ग प्रदान करते हैं।
Answer – a) ब्राउजर्स
11. विश्व भर में कौनसे वेब सर्च इंजन प्रयोग किया जाता हैं।
Answer – b) गूगल
12. इंटरनेट पर किसी विशिष्‍ट विषय पर चर्चा को ——————— कहा जाता हैं।
Answer – b) समाचार समूह
13. यूआरएल का पूर्ण रूप हैं।
Answer – b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
14. ——————– ऐसे विषय प्रोग्राम हैं जिनको जावा में लिखा गया हैं।
Answer – b) एपलेट्स
15. एफटीपी का मतलब हैं।
Answer – c) फाईल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
1. यदि आप ‘’एचटीटीपी/डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू, एमकेसीएल, ओआरजी’’ जैसे पते को टाईप करते हैं, तो उसमें ‘ओआरजी’सूचित करता हैं कि यह एक ——————- हैं।
a) ओरिजनल वेब साईट
b) वाणिज्‍य संबंधी वेब साईट
c) व्‍यवस्‍था संबंधी वेब साईट
d) इनमें से कोई नहीं
2. वर्ल्‍ड वाईड वेब में किसी विशिष्‍ट विषय को ढूंढने के लिए —————- और —————– को प्रयोग करते हैं।
a) गोपर्स, विंडोस
b) स्कैनर सर्च इंजिन
c) सर्च इंजिन, इमडेक्‍स
d) ब्राउजर्स न्‍यूकर्स
3. एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को कहा जाता हैं।
a) इंटरनेट रिलीज चैट
b) इंटरनेट अनुरोध चैट
c) इंटरनेट संसाधन चैट
d) इंटरनेट रिले चैट
4. जब आप एक टॉपिक के लिए ——————– का प्रयोग करते हैं तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डाटाबेस के जैसे ढ़ांचे में संगठित हो जाती हैं।
a) सर्च इंजन
b) इंडेक्‍स
c) स्‍पाइडर
d) एप्‍लेट

5. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखरी भाग को ——————- कहा जाता हैं।
a) डोमेन कोड्स
b) ई-मेल टारगेट
c) डीएनए
d) पते के लिए मेल
6. वेब पेज डिजाईन करते समय निम्‍न लिखित स्क्रिप्ट भाषा का प्रयोग किया जाता हैं।
a) एचटीएमएल (हाईपर टेक्‍स्‍ट मार्कअप लैंग्‍वेज)
b) एचएलएमएल (हाईपर लिंक मार्कअप लैंग्‍वेज)
c) एचटीडब्‍ल्‍यूएल (हाईपर टेक्‍स्‍ट वेब लैंग्‍वेज)
d) इनमें से कोई नहीं
7. ई-मेल क्‍या हैं।
a) इंजियरींग मेलिंग
b) इंटरनेट मेंलिंग
c) इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging)
d) इनमें से कोई नहीं
8. आईएम का मतलब —————— ।
a) इंस्‍टेट मेकिंग
b) इंटरनल मेसेजिंग
c) इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging)
d) इनमें से कोई नहीं
9. डायरेक्‍ट्री सर्च को ——————— भी कहा जाता हैं।
a) डायरेक्‍ट सर्च
b) यूनिक सर्च
c) इंडेक्‍स सर्च
d) उपरोक्‍त सभी
10. यूआरएल क्‍या हैं।
a) वर्ल्‍ड वाईड वेब का एक संसाधन का एक पता
b) इंटरनेट विजार्ड को वर्णन करना
c) एक लाइव चैट प्रोग्राम
d) एक पता

11. नेट्स्केप नेविगेटर एक प्रकार का एक —————- हैं।
a) यूटिलिटि प्रोग्राम
b) ऑपरेटिंग सिस्‍टम
c) ब्राउजर
d) वेब आधारित प्रोग्राम
12. कनेक्टिवि‍टी मूल सिद्धांत संबंधित हैं।
a) सूचना का संचारण, कम्‍प्‍यूटर या फोन से
b) कम्‍प्‍यूटर के अंदर इंटरकनेक्‍शन
c) लोगों और संसाधनों से जुड़ने के लिए कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क का उपयोग करना
d) आपके कम्‍प्‍यूटर के साथ एक सक्रिय सेशन बनाना
13. संचारण माध्‍यम जो डेटा को पहुंचाता हैं, जाना जाता हैं।
a) उपकरणों को भेजना और प्राप्‍त करना
b) संचारण माध्‍यम
c) प्रोटोकॉल
d) गेटवे
14. ब्‍लूटूथ रेडियो तरंग सूचना संचारण प्रणाली का एक प्रकार हैं जो लगभग इस दूरी के लिए बेहतर हैं।
a) 30 फीट
b) 30 मील
c) 30 गज
d) 300 मील
15. डिजिटल संचारों को सहयोग देने के लिए बड़ी संस्‍थाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली विशेष उच्‍च गति की लाइनें कहलाती हैं।
a) सैटेलाइट
b) एक्‍सप्रेस कार्ड
c) केबल मॉडेम
d) टी1 और टी3 लाइनें

Answer Sheet

1. यदि आप ‘’एचटीटीपी/डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू, एमकेसीएल, ओआरजी’’ जैसे पते को टाईप करते हैं, तो उसमें ‘ओआरजी’सूचित करता हैं कि यह एक ——————- हैं।
Answer – c) व्‍यवस्‍था संबंधी वेब साईट
2. वर्ल्‍ड वाईड वेब में किसी विशिष्‍ट विषय को ढूंढने के लिए —————- और —————– को प्रयोग करते हैं।
Answer – c) सर्च इंजिन्‍स, इमडेक्‍स
3. एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को कहा जाता हैं।
Answer – d) इंटरनेट रिले चैट
4. जब आप एक टॉपिक के लिए ——————– का प्रयोग करते हैं तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डाटा बेस के जैसे ढ़ांचे में संगठित हो जाती हैं।
Answer – a) सर्च इंजन
5. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखरी भाग को ——————- कहा जाता हैं।
Answer – a) डोमेन कोड्स
6. वेब पेज डिजाईन करते समय निम्‍न लिखित स्क्रिप्ट भाषा का प्रयोग किया जाता हैं।
Answer – a) एचटीएमएल (हाईपर टेक्‍स्‍ट मार्कअप लैंग्‍वेज)
7. ई-मेल क्‍या हैं।
Answer – c) इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging)
8. आईएम का मतलब —————— ।
Answer – c) इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging)
9. डायरेक्‍ट्री सर्च को ——————— भी कहा जाता हैं।
Answer – a) डायरेक्‍ट सर्च
10. यूआरएल क्‍या हैं।
Answer – a) वर्ल्‍ड वाईड वेब का एक संसाधन का एक पता
11. नेट्स्केप नेविगेटर एक प्रकार का एक —————- हैं।
Answer – c) ब्राउजर
12. कनेक्टिवि‍टी मूल सिद्धांत संबंधित हैं।
Answer – c) लोगों और संसाधनों से जुड़ने के लिए कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क का उपयोग करना
13. संचारण माध्‍यम जो डेटा को पहुंचाता हैं, जाना जाता हैं।
Answer – a) उपकरणों को भेजना और प्राप्‍त करना
14. ब्‍लूटूथ रेडियो तरंग सूचना संचारण प्रणाली का एक प्रकार हैं जो लगभग इस दूरी के लिए बेहतर हैं।
Answer – a) 30 फीट
15. डिजिटल संचारों को सहयोग देने के लिए बड़ी संस्‍थाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली विशेष उच्‍च गति की लाइनें कहलाती हैं।
Answer – d) टी1 और टी3 लाइनें
1. कम्‍प्‍यूटरों के बीच डेटा के आदान-प्रदान के नियम कहलातें हैं।
a) इंटरकनेक्‍शन
b) समकालीन पैकेज
c) प्रोटोकॉल
d) डेटा संचारण पैकेज
2. दो या अधिक कम्‍प्‍यूटरों को जोड़ा जाता हैं ताकि वे एक-दूसरे से संचार और सूचना का आदान-प्रदान कर सकें, वह कहलातें हैं।
a) सैटेलाइट
b) प्रोटोकॉल
c) प्रसारण
d) नेटवर्क
3. एक नोड जो दूसरी नोड से संसाधनों का आदान-प्रदान करती हैं, वह कहलाती हैं।
a) क्‍लाइंट
b) सर्वर
c) मेजबान
d) एनओएस
4. नेटवर्क कम्‍प्‍यूटरों की व्‍यवस्‍था कहलाती हैं।
a) एनओएस
b) नोड लेआउट
c) टोपोलॉजी
d) प्रोटोकॉल

5. एक ——————- संस्‍था के नेटवर्क को बाहरी हमले से बचाता हैं।
a) फोरट्रेस
b) एक्‍स्‍ट्रानेट
c) डीएनएस
d) फायरवॉल
6. इंटरनेट का विकास 1969 में हुआ था, जब संयुक्‍त राष्‍ट्र ने एक परियोजना पर धन लगाया, जिसने नेशनल कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क का विकास किया, जिसे कहते हैं।
a) वेब
b) आईएसपी
c) सीईआरएन
d) इनमें से कोई नहीं
7. ——————- इंटरनेट की सबसे लोकप्रिय गतिविधि हैं।
a) संचार
b) सर्चिंग
c) खरीदारी
d) मनोरंजन
8. —————— प्रोग्राम वेब संसाधनो तक पहुँचने की सुविधा उपलब्‍ध कराता हैं।
a) वेब
b) ब्राउजर
c) आईएसपी
d) यूआरएल
9. दो या दाेे से अधिक कम्‍प्‍यूटर के बीच डेटा आदान-प्रदान को कहते हैं।
a) प्रोग्राम
b) प्रोटोकॉल्‍स
c) प्रोसीजर्स
d) हाइपरलिंक
10. डोमेन नेम में डॉट (.) के बाद में आने वाला अंतिम भाग टॉप —————– डोमेन होता हैं।
a) स्‍तर
b) लोकेटर
c) लिंक
d) भाषा

11. अनेक लोग अपनी व्‍यक्तिगत वेब साइट्स बनाते हैं, जिन्‍हें कहते हैं –वेब लॉग्‍स या —————–।
a) सामाजिक नेटवर्क्स
b) विकिज
c) ब्‍लॉग्‍स
d) सर्च इंजन
12. अवांछित और सामाजिक ई-मेल कहलाते हैं।
a) स्‍पैम
b) फ्लेम
c) जंक
d) लुक
13. आपके सर्च अनुरोध को स्‍वयं ही अनेक सर्च इंजनो में दर्ज करने वाला प्रोग्राम कहलाता हैं।
a) मेटासर्च इंजन
b) स्‍पाइडर्स
c) सर्च इंजन
d) हिट्स
14. कैश इंटरनेट पर परम्‍परागत कैश के समान होता हैं।
a) यूनिर्वसल
b) प्रीमियम
c) वेब
d) इलेक्‍ट्रॉनिक
15. इन प्रोग्रामों के जरिए माता-पिता के साथ-साथ संस्‍थाए भी कुछ चुनी हुई साइटों पर प्रतिबंध लगाने तथा इंटरनेट एक्‍सेस करने की समय सीमा को निर्धारित करने में समर्थ होते हैं।
a) प्‍लग-इन
b) एफटीपी
c) फिल्‍टर्स
d) डीएसएल

Answer Sheet

1. कम्‍प्‍यूटरों के बीच डेटा के आदान-प्रदान के नियम कहलातें हैं।
Answer – c) प्रोटोकॉल
2. दो या अधिक कम्‍प्‍यूटरों को जोड़ा जाता हैं ताकि वे एक-दूसरे से संचार और सूचना का आदान-प्रदान कर सकें, वह कहलातें हैं।
Answer – d) नेटवर्क
3. एक नोड जो दूसरी नोड से संसाधनों का आदान-प्रदान करती हैं, वह कहलाती हैं।
Answer – b) सर्वर
4. नेटवर्क कम्‍प्‍यूटरों की व्‍यवस्‍था कहलाती हैं।
Answer – c) टोपोलॉजी
5. एक ——————- संस्‍था के नेटवर्क को बाहरी हमले से बचाता हैं।
Answer – d) फायरवॉल
6. इंटरनेट का विकास 1969 में हुआ था, जब संयुक्‍त राष्‍ट्र ने एक परियोजना पर धन लगाया, जिसने नेशनल कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क का विकास किया, जिसे कहते हैं।
Answer – c) सीईआरएन
7. ——————- इंटरनेट की सबसे लोकप्रिय गतिविधि हैं।
Answer – b) सर्चिंग
8. —————— प्रोग्राम वेब संसाधनो तक पहुँचने की सुविधा उपलब्‍ध कराता हैं।
Answer – d) यूआरएल
9. दो या दाेे से अधिक कम्‍प्‍यूटर के बीच डेटा आदान-प्रदान को कहते हैं।
Answer – b) प्रोटोकॉल्‍स
10. डोमेन नेम में डॉट (.) के बाद में आने वाला अंतिम भाग टॉप —————– डोमेन होता हैं।
Answer – a) स्‍तर
11. अनेक लोग अपनी व्‍यक्तिगत वेब साइट्स बनाते हैं, जिन्‍हें कहते हैं –वेब लॉग्‍स या —————–।
Answer – c) ब्‍लॉग्‍स
12. अवांछित और सामाजिक ई-मेल कहलाते हैं।
Answer – a) स्‍पैम
13. आपके सर्च अनुरोध को स्‍वयं ही अनेक सर्च इंजनो में दर्ज करने वाला प्रोग्राम कहलाता हैं।
Answer – a) मेटासर्च इंजन
14. कैश इंटरनेट पर परम्‍परागत कैश के समान होता हैं।
Answer – d) इलेक्‍ट्रॉनिक
15. इन प्रोग्रामों के जरिए माता-पिता के साथ-साथ संस्‍थाए भी कुछ चुनी हुई साइटों पर प्रतिबंध लगाने तथा इंटरनेट एक्‍सेस करने की समय सीमा को निर्धारित करने में समर्थ होते हैं।
Answer – c) फिल्‍टर्स
1. ई-मेल पते को ध्‍यान में रखते हुये सही विकल्‍प हैं।
a) उनमें हमेशा/चिन्‍ह होना चाहिए
b) उनमें कभी खाली स्‍थान नहीं हो सकता
c) A और B दोनों
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
2. इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोर हैं।
a) वेब ब्राउजर (Web Browser)
b) कैलकुलेटर (Calculator)
c) म्‍यूजिक प्‍लेयर (Music Player)
d) रूम (Room)
3. ‘’टीसीपीआईपी’’ का विस्‍तृत रूप हैं।
a) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल
b) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंट्रानेट प्रोटोकॉल
c) ट्रांसमिशन कमीशन प्रोटोकॉल/इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल
d) ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट परमीशन
4. डोमेन नाम के पीछे डॉट (.) के बाद आने वाले आखरी भाग को कहा —————- जाता हैं।
a) डीएनएस (DNS)
b) पते के लिए मेल
c) ई-मेल टार्गेट्स
d) डोमेन कोड्स प्रॉजेक्‍ट्स

5. आईआरसी में आर का क्‍या अर्थ हैं।
a) रियल (Reail)
b) रिले (Riley)
c) रेंडम (Random)
d) रिकॉर्ड (Record)
6. पोर्टल शब्‍द किससे जुड़ा हैं।
a) औषधि विज्ञान
b) श्र्वन निर्माण कला
c) कम्‍प्‍यूटर वायरस (Computer Vires)
d) इंटरनेट (Internet)
7. उस वेबसाइट का नाम बताइए जिसने क्रिकेट मैच फिक्सिंग प्रकरण से पर्दा हटाया।
a) बाजी.कॉम (Baaji.com)
b) तहलका.कॉम (Tahalka.com)
c) ताजाखबर.कॉम (Tajakhabar.com)
d) गोफारक्रिकेट.कॉम (GoferCrecket.com)
8. आईएसपी का क्‍या अर्थ —————– होता हैं।
a) इर्न्‍टनल सर्विस प्‍लान
b) इन्‍टरनेट सर्विस प्‍लान
c) इन्‍टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
d) इंटिग्रल सर्विस प्रोवाइडर
9. ई-कॉमर्स का क्‍या तात्‍पर्य हैं।
a) ऑनलाइन क्रय-विक्रय, एकाउंट सम्‍भालना आदि
b) कॉमर्स-विषय की पढ़ाई
c) व्‍यापारिक समस्‍याओं से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक उपकरण
d) उपरोक्‍त सभी
10. क्लाइंट क्‍या होता हैं।
a) सेवाएं प्रदान करने वाला प्रोग्राम या कम्‍प्‍यूटर
b) सेवाओं की मॉग करने वाला प्रोग्राम या कम्‍प्‍यूटर
c) कम्‍प्‍यूटरों का समूह
d) इनमें से कोई नहीं

11. यूजनेट क्‍या होता हैं।
a) यह सस्‍ता डायल अप नेटवर्क हैं
b) यह फाइल ट्रान्‍सफरिंग सेवा प्रदान करता हैं
c) यह इंटरनेट पर न्‍यूज सेवाएं प्रदान करता हैं
d) उपरोक्‍त सभी
12. इंस्‍टेंट मेसेजिंग आपको —————- करने की अनुमति प्रदान करता हैं।
a) ई-मेल मेसिंजिंग भेजना
b) आपको मेसिंजिंग का तुरंत जबाब देना
c) डेटा को बांटना
d) बहुत सारों से एक साथ बातचीत करने में संचार करना
13. वेब पर उपलब्‍ध पेज —————— में लिखें जाते हैं।
a) एचटीटीपी (HTTP)
b) बाईनरी (Binary)
c) एचटीएमएल (HTML)
d) एसक्‍युएल
14. इन्‍टरनेट साइट का मुख्‍य पृष्‍ठ कहलाता हैं।
a) प्रथम पृष्‍ठ (First Page)
b) मुख्‍य पृष्‍ठ (Main Page)
c) होम पृष्‍ठ (Home Page)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
15. इन्‍टरनेट मे किस प्रोटोकाल का प्रयोग होता हैं।
a) टीसीपी/आईपी (TCP/IP)
b) सीएसएमए (CSMA)
c) एक्‍स-25 (X-25)
d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)

Answer Sheet

1. ई-मेल पते को ध्‍यान में रखते हुये सही विकल्‍प हैं।
Answer – b) उनमें कभी खाली स्‍थान नहीं हो सकता
2. इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोर हैं।
Answer – a) वेब ब्राउजर (Web Browser)
3. ‘’टीसीपीआईपी’’ का विस्‍तृत रूप हैं।
Answer – a) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल
4. डोमेन नाम के पीछे डॉट (.) के बाद आने वाले आखरी भाग को कहा —————- जाता हैं।
Answer – c) ई-मेल टार्गेट्स
5. आईआरसी में आर का क्‍या अर्थ हैं।
Answer – b) रिले (Riley)
6. पोर्टल शब्‍द किससे जुड़ा हैं।
Answer – d) इंटरनेट (Internet)
7. उस वेबसाइट का नाम बताइए जिसने क्रिकेट मैच फिक्सिंग प्रकरण से पर्दा हटाया।
Answer – d) गोफारक्रिकेट.कॉम (gofercrecket.com)
8. आईएसपी का क्‍या अर्थ —————– होता हैं।
Answer – c) इन्‍टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider)
9. ई-कॉमर्स का क्‍या तात्‍पर्य हैं।
Answer – a) ऑनलाइन क्रय-विक्रय, एकाउंट सम्‍भालना आदि
10. क्लाइंट क्‍या होता हैं।
Answer – b) सेवाओं की मॉग करने वाला प्रोग्राम या कम्‍प्‍यूटर
11. यूजनेट क्‍या होता हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
12. इंस्‍टेंट मेसेजिंग आपको —————- करने की अनुमति प्रदान करता हैं।
Answer – a) ई-मेल मेसिंजिंग भेजना
13. वेब पर उपलब्‍ध पेज —————— में लिखें जाते हैं।
Answer – c) एचटीएमएल (HTML)
14. इन्‍टरनेट साइट का मुख्‍य पृष्‍ठ कहलाता हैं।
Answer – c) होम पृष्‍ठ (Home Page)
15. इन्‍टरनेट मे किस प्रोटोकाल का प्रयोग होता हैं।
Answer – a) टीसीपी/आईपी (TCP/IP)
1. सूचना तकनीकी ने विश्र्व की विभिन्‍न सामाजिक व सांस्‍कृतिक जनसंख्‍याओं के मध्‍य –
a) द्वेष बढ़ाया हैं
b) दूरियॉ बढ़ाई हैं
c) एक-दूसरे के प्रति सतर्क किया हैं
d) दूरियॉ घटाई हैं
2. निम्‍न में से किससे सूचना सबसे तेज गति से प्राप्‍त की जा सकती हैं।
a) हार्ड डिस्‍क (Hard Disk)
b) मेग्नेटिक (Magnetic)
c) फ्लॉपी डिस्‍क (Flophy Disk)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
3. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या हैं।
a) साधनों को मिलाकर काम में लेना
b) कम्‍यूनिकेशन
c) विश्र्वनीयता व उपलब्‍धता
d) उपरोक्‍त सभी
4. इन्‍टरनेट पर व्‍यापार कहलाता हैं।
a) ई-मेल (E-Mail)
b) ई-सर्च (E-Search)
c) ई-कॉमर्स (E-Commerce)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)

5. इन्‍टरनेट से कनेक्‍शन हो जाने पर कम्‍प्‍यूटर आपसे पूछता हैं।
a) यूजर नेम (User Name)
b) पासवर्ड (Password)
c) A और B दोनों (Both)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
6. निम्‍नलिखित में से कौन-सा कम्‍प्‍यूटर नेटवर्किंग से सम्‍बधिंत नहीं हैं।
a) नोड (Node)
b) लेन (LAN)
c) रूटर (Rooter)
d) रोम (ROM)
7. वेब पर पहुँचने हेतु —————— प्रोग्राम की आवश्‍यकता होती हैं।
a) ब्राउजर (Browser)
b) यूटिलिटी (Utility)
c) बूट (Boot)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
8. निम्‍नांकित में से कौन-सा कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क नहीं हैं।
a) लेन (LAN)
b) मेन (MAN)
c) पेन (PAN)
d) वेन  (WAN)
9. निम्‍न में से ई-मेल का स्‍पेशल प्रोटोकॉल हैं।
a) एसएमटीपी (SMTP)
b) एफटीपी (FTP)
c) टीसीपी/आईपी (TCP/IP)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
10. इंटरनेट पर चैटिंग का उदाहरण हैं-
a) इंटरेक्टिव डाटा प्रोसेसिंग का
b) ऑन लाइन डाटा प्रोसेसिंग का
c) बैच प्रोसेसिंग का
d) डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड डाटा प्रोसेसिंग का

11. निम्‍नलिखित में से कौन-सी नेटवर्क टोपोलोजी हैं।
a) स्‍टार (Star)
b) रिंग (Ring)
c) ट्री (Tree)
d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
12. सुरक्षात्‍मक अवरोधक जो निजी नेटवर्क एवं इन्‍टरनेट के बीच होते हैं, कहलाते हैं।
a) प्रोटोकॉल्‍स (Protocols)
b) फायरवाल्‍स (firewalls)
c) फोल्‍डर (Folder)
d) वायरस (Virus)
13. ई-मेल भेजने के लिए आपके पास होना चाहिए।
a) मॉडेम और टेलीफोन (Modem and Telephone)
b) इन्‍टरनेट कनेक्‍शन (Internet Connection)
c) प्राप्‍त करने वाले का ई-मेल एड्रेस
d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
14. नेटवर्क टोपोलोजी हो सकती हैं।
a) बस (Bus)
b) रिंग (Ring)
c) स्‍टार (Star)
d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
15. ई-कॉमर्स में भुगतान किया जाता हैं।
a) चेक द्वारा
b) साइबर कैश द्वारा
c) ड्राफ्ट द्वारा
d) कैश द्वारा

Answer Sheet

1. सूचना तकनीकी ने विश्र्व की विभिन्‍न सामाजिक व सांस्‍कृतिक जनसंख्‍याओं के मध्‍य –
Answer – d) दूरियॉ घटाई हैं
2. निम्‍न में से किससे सूचना सबसे तेज गति से प्राप्‍त की जा सकती हैं।
Answer – b) मेग्नेटिक टेप (Magnetic Tap)
3. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
4. इन्‍टरनेट पर व्‍यापार कहलाता हैं।
Answer – c) ई-कॉमर्स (E-Commerce)
5. इन्‍टरनेट से कनेक्‍शन हो जाने पर कम्‍प्‍यूटर आपसे पूछता हैं।
Answer – c) A और B दोनों (Both)
6. निम्‍नलिखित में से कौन-सा कम्‍प्‍यूटर नेटवर्किंग से सम्‍बधिंत नहीं हैं।
Answer – d) रोम (ROM)
7. वेब पर पहुँचने हेतु —————— प्रोग्राम की आवश्‍यकता होती हैं।
Answer – d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
8. निम्‍नांकित में से कौन-सा कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क नहीं हैं।
Answer – c) पेन (PAN)
9. निम्‍न में से ई-मेल का स्‍पेशल प्रोटोकॉल हैं।
Answer – c) टीसीपी/आईपी (TCP/IP)
10. इंटरनेट पर चैटिंग का उदाहरण हैं-
Answer – a) इंटरेक्टिव डाटा प्रोसेसिंग का
11. निम्‍नलिखित में से कौन-सी नेटवर्क टोपोलोजी हैं।
Answer – d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
12. सुरक्षात्‍मक अवरोधक जो निजी नेटवर्क एवं इन्‍टरनेट के बीच होते हैं, कहलाते हैं।
Answer – a) प्रोटोकॉल्‍स (Protocols)
13. ई-मेल भेजने के लिए आपके पास होना चाहिए।
Answer – d) उपर्युक्‍त सभी(All of Above)
14. नेटवर्क टोपोलोजी हो सकती हैं।
Answer – d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
15. ई-कॉमर्स में भुगतान किया जाता हैं।
Answer – b) साइबर कैश द्वारा
1. वेब के आविष्‍कारक हैं।
a) बिल गेट्स (Bill Gates)
b) रॉबर्ट टेननबाम (Robert Tanenbaum)
c) टिम बर्नर ली (Tim Berners-Lee)
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
2. निम्‍न में से इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल नहीं हैं।
a) टीसीपी/आईपी (TCP/IP)
b) एफटीपी (FTP)
c) ओओपी (OOP)
d) एचटीटीपी (HTTP)
3. इन्‍टरनेट को —————— के द्वारा काम में लेते हैं।
a) याहू (Yahoo)
b) फिल्‍टर (Filter)
c) ब्राउजर (Browser)
d) सर्च इंजन (Search Engine)
4. निम्‍न में से कौनसा एक सर्च इंजन हैं।
a) मैक्रोमीडिया फ्लेश (Macromedia Flash)
b) गूगल (Google)
c) नेटस्‍केप (Netscape)
d) इन्‍डेक्‍स इन्जिन (Index Engine)

5. ——————– सबसे अधिक विस्‍तृत नेटवर्क हैं।
a) इंटरनेट (Internet)
b) इन्‍ट्रानेट (Intranet)
c) फ्लिप (Flip)
d) फोल्‍डर (Floder)
6. ई-मेल की फुल फॉर्म हैं।
a) इलेक्ट्रिक मेल (Electric Mail)
b) ईजी मेल (Easy Mail)
c) इलेक्‍ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail)
d) एक्‍सचेंज मेल (Exchange Mail)
7. कम्‍प्‍यूटर व टेलीफोन लाइन्‍स के मध्‍य संचार जोड़ने की प्रणाली कहलाती हैं।
a) टेली प्रोसेसिंग (Tele Processing)
b) माइक्रो प्रोसेसिंग (Micro Processing)
c) टेली कम्‍यूनिकेशन (Tele Communication)
d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)
8. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य हैं।
a) साधनों का साझा उपयोग
b) कम्‍यूनिकेशन
c) विश्र्वसनीयता
d) उपर्युक्‍त सभी
9. निम्‍न में से ऑनलाइन सेवा हैं।
a) अमेरिका ऑनलाइन (America Online)
b) कम्प्‍यूसर्व (CompuServe)
c) एमएसएन (MSN)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
10. उस युक्ति का नाम जो दो कम्‍प्‍यूटर्स को टेलीफोन लाइन से जोड़ता हैं।
a) हार्ड डिस्‍क (Hard Disk)
b) मोडेम (Modem)
c) बस (Bus)
d) केबल (Cable)

11. दो कम्‍प्‍यूटरों के मध्‍य संचार के लिए आवश्‍यक हैं।
a) संचार सॉफ्टवेयर
b) संचार हार्डवेयर
c) संचार प्रोटोकॉल
d) सभी
12. नेटवर्किंग में कम्‍प्‍यूटर की तीव्रता यूजर बढ़ने पर –
a) बढ़ती हैं
b) घटती है
c) सामान्‍य रहती हैं
d) घटती हैं
13. निम्‍न में से संचार माध्‍यम नहीं –
a) सेटेलाईट (Setelight)
b) फाइबर ऑप्टिकल (Fiber Optical)
c) कोक्सियल केबल
d) मॉडेम (Modem)
14. इन्‍टरनेट पर सर्वर को किस नाम से जाना जाता हैं।
a) रिपेस्‍टर (Re-pester)
b) गेटवे (Gateway)
c) होस्‍ट (Host)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
15. इन्‍टरनेट के माध्‍यम से व्‍यापार —————- कहलाता हैं।
a) ई-मेल (E-Mail)
b) वीडियो कांफ्रेसिंग (Video Conferencing)
c) ई-कॉमर्स (E-Commerce)
d) ई-ट्रेडिंग (E-Trending)

Answer Sheet

1. वेब के आविष्‍कारक हैं।
Answer – c) टिम बर्नर ली (Tim Berners-Lee)
2. निम्‍न में से इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल नहीं हैं।
Answer – c) ओओपी (OOP)
3. इन्‍टरनेट को —————— के द्वारा काम में लेते हैं।
Answer – c) ब्राउजर (Browser)
4. निम्‍न में से कौनसा एक सर्च इंजन हैं।
Answer – b) गूगल (Google)
5. ——————– सबसे अधिक विस्‍तृत नेटवर्क हैं।
Answer – a) इंटरनेट (Internet)
6. ई-मेल की फुल फॉर्म हैं।
Answer – c) इलेक्‍ट्रॉनिक मेल (Electronic-Mail)
7. कम्‍प्‍यूटर व टेलीफोन लाइन्‍स के मध्‍य संचार जोड़ने की प्रणाली कहलाती हैं।
Answer – c) टेली कम्‍यूनिकेशन (Tele Communication)
8. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य हैं।
Answer – d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
9. निम्‍न में से ऑनलाइन सेवा हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
10. उस युक्ति का नाम जो दो कम्‍प्‍यूटर्स को टेलीफोन लाइन से जोड़ता हैं।
Answer – b) मॉडेम (Modem)
11. दो कम्‍प्‍यूटरों के मध्‍य संचार के लिए आवश्‍यक हैं।
Answer – d) सभी  (All of Above)
12. नेटवर्किंग में कम्‍प्‍यूटर की तीव्रता यूजर बढ़ने पर –
Answer – b) घटती है
13. निम्‍न में से संचार माध्‍यम नहीं –
Answer – d) मोडेम (Modem)
14. इन्‍टरनेट पर सर्वर को किस नाम से जाना जाता हैं।
Answer – c) होस्‍ट (Host)
15. इन्‍टरनेट के माध्‍यम से व्‍यापार —————– कहलाता हैं।
Answer – c) ई-कॉमर्स (E-Commerce)
1. रेडियो वेब का बैण्‍ड हैं।
a) एफ बैंड (F-Band)
b) वीएलएफ बैंड (BLF Band)
c) एलएफ बैंड (LF Band)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
2. नए एफटीपी सर्वर से कनेक्‍ट करने के लिए कमाण्‍ड हैं।
a) एफटीपी (FTP)
b) बाई (Y)
c) ऑपन (Open)
d) बाईनरी (Binary)
3. इन्‍टरनेट ई-मेल एड्रेस सभी यूजर्स के लिए —————- होते हैं।
a) विशिष्‍ट
b) एक ही
c) एक समान
d) इनमें से कोई नहीं
4. निम्‍न में से —————— सर्च इंजन हैं।
a) याहू (Yahoo)
b) रीडिफ़ (Re-diff)
c) एमएसएन (MSN)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)

5. मल्‍टीमीडिया में होते हैं।
a) टेक्‍स (Text)
b) ग्राफिक्‍स (Graphic)
c) ऑडियो (Audio)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
6. अलग-अलग स्‍थानों पर रखे कम्‍प्‍यूटरों का आपस में जुड़े होना कहलाता हैं।
a) कम्‍प्‍यूटर टोपोलॉजी (Computer Topology)
b) कम्‍प्‍यूटर प्रोटोकॉल (Computer Protocol)
c) कम्‍प्‍यूटर नेटवर्किंग (Computer Network)
d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
7. वह व्‍यवस्‍था जिसके तहत नेटवर्क में जुड़े कम्‍प्‍यूटर एक दूसरे से सम्‍पर्क स्‍थापित करते हैं, कहलाती हैं।
a) नेटवर्क (Network)
b) नेटवर्क कनफिगरेशन (Network Configuration)
c) नेटवर्क एसम्‍बली (Network Assembly)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of Above)
8. रिंग नेटवर्क में केन्‍द्रीय कम्‍प्‍यूटर-
a) अधिक शक्तिशाली होता हैं
b) कम शक्तिशाली होता हैं
c) बराबर शक्ति का होता हैं
d) अनुपस्थित होता हैं
9. बस नेटवर्क को निम्‍न नाम से जाना जाता हैं।
a) मल्‍टीप्‍वाईंट नेटवर्क (Multi-point Network)
b) मल्‍टीड्रॉप नेटवर्क (Multi-drop Network)
c) A और B दोनों (Both)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of Above)
10. किस नेटवर्क में कम्‍प्‍यूटर आपस में एक गोले में जुड़े होते हैं।
a) स्‍टार (Star)
b) रिंग (Ring)
c) बस (Bus)
d) मल्‍टीप्‍वॉईंट (Multi-point)

11. बस नेटवर्क के बारे में सही कथन हैं।
a) इनकी लागत अपेक्षाकृत कम हैं
b) इनमें नया नोड जोड़ना आसान हैं
c) नेटवर्क नॉब तारों से जुड़े होना आवश्‍यक नहीं
d) उपर्युक्‍त सभी
12. ओएसआई में फाईल ट्रान्‍सफर, ई-मेल इत्‍यादि की प्रयोग की सुविधा कौन सी परत देती हैं।
a) सेशन परत
b) ट्रान्‍सपोर्ट परत
c) नेटवर्क परत
d) एप्‍लीकेशन परत
13. निम्‍न में से कौनसा ई-कॉमर्स मॉडल नहीं हैं।
a) A 2 A
b) A 2 C
c) C 2 C
d) B 2 C
14. ई-मेल के द्वारा सम्‍भव हैं।
a) कम्‍प्‍यूटर से लिखित संदेश भेजना
b) कम्‍प्‍यूटर से चित्र भेजना
c) कम्‍प्‍यूटर से ध्‍वनि संदेश भेजना
d) उपरोक्‍त सभी
15. उपग्रहों द्वारा संचार होता हैं।
a) लेन (LAN)
b) वेन (WAN)
c) दोनो में (Both)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of Above)

Answer Sheet

1. रेडियो वेब का बैण्‍ड हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
2. नए एफटीपी सर्वर से कनेक्‍ट करने के लिए कमाण्‍ड हैं।
Answer – a) एफटीपी (FTP)
3. इन्‍टरनेट ई-मेल एड्रेस सभी यूजर्स के लिए —————- होते हैं।
Answer – a) विशिष्‍ट
4. निम्‍न में से —————— सर्च इंजन हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
5. मल्‍टीमीडिया में होते हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
6. अलग-अलग स्‍थानों पर रखे कम्‍प्‍यूटरों का आपस में जुड़े होना कहलाता हैं।
Answer – d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
7. वह व्‍यवस्‍था जिसके तहत नेटवर्क में जुड़े कम्‍प्‍यूटर एक दूसरे से सम्‍पर्क स्‍थापित करते हैं, कहलाती हैं।
Answer – a) नेटवर्क (Network)
8. रिंग नेटवर्क में केन्‍द्रीय कम्‍प्‍यूटर-
Answer – d) अनुपस्थित होता हैं
9. बस नेटवर्क को निम्‍न नाम से जाना जाता हैं।
Answer – c) A और B दोनों
10. किस नेटवर्क में कम्‍प्‍यूटर आपस में एक गोले में जुड़े होते हैं।
Answer – b) रिंग (Ring)
11. बस नेटवर्क के बारे में सही कथन हैं।
Answer – d) उपर्युक्‍त सभी (All of Above)
12. ओएसआई में फाईल ट्रान्‍सफर, ई-मेल इत्‍यादि की प्रयोग की सुविधा कौन सी परत देती हैं।
Answer – d) एप्‍लीकेशन परत
13. निम्‍न में से कौनसा ई-कॉमर्स मॉडल नहीं हैं।
Answer – a) A 2 A
14. ई-मेल के द्वारा सम्‍भव हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
15. उपग्रहों द्वारा संचार होता हैं।
Answer – b) वेन (WAN)
 1. इन्‍टरनेट यूजर किस तकनीक का उपयोग करके अन्‍य कम्‍प्‍यूटर से फाइल को अपने कम्‍प्‍यूटर पर डाउनलोड कर सकता हैं।
a) एफटीपी (FTP)
b) एचटीटीपी (HTTP)
c) यूटीपी (UTP)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
2. आप इसका उपयोग कर ई-मेल भेज सकते हैं।
a) जीमेल (Gmail)
b) याहू (Yahoo)
c) रेडिफमेल (Rediffmail)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
3. इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल हैं।
a) पोप (POP)
b) ऐसीपी/आईपी (ACP/IP)
c) एफटीपी (FTP)
d) पीपीपी (PPP)
4. निम्‍न में से कौन-सा वेब ब्राउज़र हैं।
a) नेटस्‍केप नेविगेटर (Netscape Navigator)
b) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर (Internet Explore)
c) A और B दोनों (Both)
d) इनमें से कोई नहीं  (None of Above)

5. ई-मेल संदेश में —————- संदेश का संक्षिप्‍त विवरण देता हैं।
a) विषय (Subject)
b) सीसी (CC)
c) हस्‍ताक्षर (Signature)
d) अटैचमेंट (Attachment)
6. कम्‍प्‍यूटर पर इन्‍टरनेट द्वारा किसी दूसरे व्‍यक्ति से बात करना कहलाता हैं।
a) सर्च करना
b) ई-कॉमर्स (E-Commerce)
c) चैटिंग (Chatting)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of Above)
7. वर्ल्‍ड वाइड वेब में डॉक्‍यूमेन्‍ट जिस भाषा में लिखे जाते हैं, वह हैं-
a) एचटीएमएल (HTML)
b) एचएफएल (HFL)
c) अंग्रेजी (English)
d) उर्दू (Urdu)
8. ई-कॉमर्स द्वारा व्‍यापार संभव हैं।
a) नगर के व्‍यक्तियों में
b) देश के व्‍यक्तियों में
c) इन्‍टरनेट से जुड़े किन्‍हीं दो उपभोक्‍ताओं में
d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
9. दो व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों के मध्‍य लेन-देन किसके अन्‍तर्गत होता हैं।
a) बिजनेस टू बिजनेस (Business to Business )
b) बिजनेस टू कंज्‍यूमर (Business to consumer )
c) कंज्‍यूमर टू कंज्‍यूमर (consumer to consumer)
d) उपर्युक्‍त मे से कोई नही (None of Above)
10. इन्‍टरनेट द्वारा संभव प्रक्रिया हैं
a) ऑनलाइन चैटिंग (Online Chatting)
b) वर्चुअल शॉपिंग (Virtual Workshop)
c) A और B दोनों (Both)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं  (None of Above)

11. ई-कॉमर्स में व्‍यापार किया जाता हैं।
a) कम्‍प्‍यूटर की मदद से
b) नेटवर्क की मदद से
c) रूपयों की मदद से
d) A और B दोनों
12. ई-मेल भेजने व प्राप्‍त करने के लिए यूनिक्‍स में कमाण्‍ड हैं।
a) मेल (Mail)
b) कॉल (Call)
c) पीएस (PS)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
13. —————— इन्‍टरनेट की सेवा हैं।
a) ई-मेल (E-mail)
b) टेलनेट (Telnet)
c) चैट (Chat)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
14. इन्‍टरनेट के लिये आसान संचार स्‍टैण्‍डर्ड हैं।
a) टीसीपी (TCP)
b) आईपी (IP)
c) A और B दोनों (Both)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं  (None of Above)
15. —————— सबसे अधिक विस्‍तृत नेटवर्क हैं।
a) इन्‍टरनेट (Internet)
b) इन्‍ट्रानेट (Intranet)
c) लेन (LAN)
d) वेन (WAN)

Answer Sheet

1. इन्‍टरनेट यूजर किस तकनीक का उपयोग करके अन्‍य कम्‍प्‍यूटर से फाइल को अपने कम्‍प्‍यूटर पर डाउनलोड कर सकता हैं।
Answer – a) एफटीपी (FTP)
2. आप इसका उपयोग कर ई-मेल भेज सकते हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
3. इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल हैं।
Answer – a) पोप
4. निम्‍न में से कौन-सा वेब ब्राउज़र हैं।
Answer – c) A और B दोनों (Both)
5. ई-मेल संदेश में —————- संदेश का संक्षिप्‍त विवरण देता हैं।
Answer – a) विषय (Subject)
6. कम्‍प्‍यूटर पर इन्‍टरनेट द्वारा किसी दूसरे व्‍यक्ति से बात करना कहलाता हैं।
Answer – c) चैटिंग (Chatting)
7. वर्ल्‍ड वाइड वेब में डॉक्‍यूमेन्‍ट जिस भाषा में लिखे जाते हैं, वह हैं-
Answer – a) एचटीएमएल (HTML)
8. ई-कॉमर्स द्वारा व्‍यापार संभव हैं।
Answer – c) इन्‍टरनेट से जुड़े किन्‍हीं दो उपभोक्‍ताओं में
9. दो व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों के मध्‍य लेन-देन किसके अन्‍तर्गत होता हैं।
Answer – a) बिजनेस टू बिजनेस (Business to Business )
10. इन्‍टरनेट द्वारा संभव प्रक्रिया हैं
Answer – c) A और B दोनों (Both)
11. ई-कॉमर्स में व्‍यापार किया जाता हैं। 
Answer – d) A और B दोनों Both)
12. ई-मेल भेजने व प्राप्‍त करने के लिए यूनिक्‍स में कमाण्‍ड हैं।
Answer – a) मेल (Mail)
13. —————— इन्‍टरनेट की सेवा हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
14. इन्‍टरनेट के लिये आसान संचार स्‍टैण्‍डर्ड हैं।
Answer – c) A और B दोनों  (Both)
15. —————— सबसे अधिक विस्‍तृत नेटवर्क हैं।
Answer – a) इन्‍टरनेट (Internet)
1. मोडेम हैं।
a) मल्‍टीप्‍लेक्‍जर/डीमल्‍टीप्‍लेक्‍जर
b) मोडुलेटर/डीमोडुलेटर
c) युस्‍ड फॉर कनवर्टींर्ग एनालॉग टू डिजिटल
d) A और B दोनों
2. निम्‍न में से ब्राउजर नहीं हैं।
a) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर
b) नेटस्केप नेविगेटर
c) जी ओपनर
d) उपरोक्‍त सभी
3. निम्‍न में से कौनसा ब्राउजर मुफ्त सेवा नहीं देता –
a) ओपेरा
b) लिंक्‍स
c) नेटस्‍केप नेवीगेटर
d) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर
4. वेबसाईट को खोलने का स्‍थान कहलाता हैं।
a) डेस्‍कटॉप
b) ब्राउजर
c) सेटअप बोर्ड
d) कोई नहीं

5. निम्‍न में से सबसे भिन्‍न ब्राउजर हैं।
a) लिनक्‍स
b) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर
c) ओपेरा
d) नेटस्‍केप नेविगेटर
6. —————— का उपयोग वेब पेज देखने के लिए किया जाता हैं।
a) इनबॉक्‍स
b) रिसाइकिल बिन
c) नेटवर्क नेबरहुड
d) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर
7. इन्‍टरनेट के बाहरी खतरों के खिलाफ एक संगठनों के नेटवर्क जिसे रक्षा के लिए बनाया गया एक सुरक्षा प्रणाली हैं।
a) फायरवॉल
b) एंटीवायरस
c) ब्‍लूट्थ
d) खोज इंजन
8. इनमें से कौन सा ब्राउजर हैं।
a) एचटीटीपी
b) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
c) डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू
d) इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर
9. सबसे अधिक प्रसिद्ध —————— हैं।
a) ओपेरा
b) याहू.कॉम
c) विंडोज एक्‍सप्‍लोरर
d) इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर
10. —————- एक फाइल जो ई-मेल मैसेज के साथ जुड़कर जाती हैं।
a) ई-मेल
b) पार्सल
c) विकल्‍प
d) अटैचमेन्‍ट

11. एक ऐसी संख्‍या जो इन्टरनेट का पता होती हैं।
a) आईपी एड्रेस
b) यूआरएल
c) वेब
d) एचटीएमएल
12. वेब स्‍पाइर्स ——————– के उदाहरण होते हैं।
a) ब्राउजर्स
b) सर्च इंजिन
c) फ्लेम्‍स
d) एचटीएमएल प्रोग्राम्‍स
13. मेल भेजने के लिए —————- की आवश्‍यकता होती हैं।
a) रीसीपेन्‍ट एड्रेस
b) इन्‍टरनेट कनेक्टिविटी
c) फैक्‍स एड्रेस
d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्‍नलिखित में से कौनसा एक वेब ब्राउजर हैं।
a) पेंट
b) पॉवर प्‍वॉइंट
c) फायर फॉक्‍स
d) वर्ड
15. निम्‍नलिखित में से कौनसी तकनीक ई-कॉमर्स में उपयोग नहीं की जाती हैं।
a) ई-मेल
b) डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू
c) ईडीआई
d) टेलनेट

Answer Sheet

1. मोडेम हैं।
Answer – d) A और B दोनों
2. निम्‍न में से ब्राउजर नहीं हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी
3. निम्‍न में से कौनसा ब्राउजर मुफ्त सेवा नहीं देता –
Answer – a) ओपेरा
4. वेबसाईट को खोलने का स्‍थान कहलाता हैं।
Answer – b) ब्राउजर
5. निम्‍न में से सबसे भिन्‍न ब्राउजर हैं।
Answer – a) लिनक्‍स
6. —————— का उपयोग वेब पेज देखने के लिए किया जाता हैं।
Answer – d) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर
7. इन्‍टरनेट के बाहरी खतरों के खिलाफ एक संगठनों के नेटवर्क जिसे रक्षा के लिए बनाया गया एक सुरक्षा प्रणाली हैं।
Answer – a) फायरवॉल
8. इनमें से कौन सा ब्राउजर हैं।
Answer – d) इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर
9. सबसे अधिक प्रसिद्ध —————— हैं।
Answer – c) विंडोज एक्‍सप्‍लोरर
10. —————- एक फाइल जो ई-मेल मैसेज के साथ जुड़कर जाती हैं।
Answer – d) अटैचमेन्‍ट
11. एक ऐसी संख्‍या जो इन्टरनेट का पता होती हैं।
Answer – a) आईपी एड्रेस
12. वेब स्‍पाइर्स ——————– के उदाहरण होते हैं।
Answer – b) सर्च इंजिन
13. मेल भेजने के लिए —————- की आवश्‍यकता होती हैं।
Answer – b) इन्‍टरनेट कनेक्टिविटी
14. निम्‍नलिखित में से कौनसा एक वेब ब्राउजर हैं।
Answer – c) फायर फॉक्‍स
15. निम्‍नलिखित में से कौनसी तकनीक ई-कॉमर्स में उपयोग नहीं की जाती हैं।
Answer – a) ई-मेल
1. वेब पेज में ————— होता हैं।
a) टेक्‍स्‍ट इंनफॉरमेशन
b) लिंक्‍स
c) विडि‍यो
d) उपरोक्‍त सभी
2. फायरवाल का उपयोग —————- को बचाने के लिए होता हैं।
a) नेटवर्क
b) रूटर
c) गेटवे
d) इनमें से कोई नहीं
3. फायरवाल के प्राथमिक तत्‍व हैं।
a) एप्‍लीकेशन गेटवेस
b) पेकेट ब्राउजर
c) नेटवर्क पॉलिसी
d) उपरोक्‍त सभी
4. एक एचटीएमएल पेज बनाने के लिए आपको आवश्‍यकता होगी।
a) टेक्‍स्‍ट एडीटर
b) वेब ब्राउजर
c) A और B दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

5. फ्रंट पेज  ————— हैं।
a) पब्लिसिंग टूल
b) वर्ड प्रोसेसर
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
6. वेब साईट प्रदान करती हैं।
a) डेटा
b) सूचनाएँ
c) कोड
d) इनमें से कोई भी नहीं
7. ई-कॉमर्स में —————– लेनदेन होता हैं।
a) ऑन लाइन
b) ऑफ लाइन
c) A और B दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
8. ऑन लाइन भुगतान की प्रणाली —————- होती हैं।
a) नगद
b) क्रेडिट
c) चैक
d) टोकन
9. वेबसाइट का पासवर्ड तोड़कर सूचनाओं से छेड़छाड़ करने वाले को कहते हैं।
a) थीफ
b) टै्रकर
c) वेब प्रोग्राम
d) हैकर
10. वर्ल्‍ड वाइड वेब क्‍या हैं।
a) अनेक पेजों का समूह
b) एक पेज
c) 10 पेजों का समूह
d) इनमें से कोई नहीं

11. इन्‍टरनेट किस संस्‍था की देन हैं।
a) जर्मन सुरक्षा संघ
b) संयुक्‍त संघ
c) अमेरिका सुरक्षा विभाग
d) अमेरिकी संघ
12. डी स्‍माइली प्रदर्शित करता हैं।
a) प्रसन्‍न
b) चकित
c) चिल्‍लाना
d) हँसना
13. निम्‍न में से पहला और सबसे बड़ा नेट कौन सा हैं।
a) अंडर नेट
b) ईएफ नेट
c) डीएएल नेट
d) इंटरनेट
14. आप —————– का उपयोग कर ध्‍वनि चैट कर सकते हैं।
a) गूगल टॉक
b) याहू मैसेंजर
c) स्‍काईप
d) उपरोक्‍त सभी
15. पूरे विश्र्व के कम्‍प्‍यूटरों को आपस में जोड़ने वाला नेटवर्क हैं।
a) इन्‍ट्रानेट
b) इन्‍टरनेट
c) नेटवर्क
d) अर्पानेट

Answer Sheet

1. वेब पेज में ————— होता हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी
2. फायरवाल का उपयोग —————- को बचाने के लिए होता हैं।
Answer – c) गेटवे
3. फायरवाल के प्राथमिक तत्‍व हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी
4. एक एचटीएमएल पेज बनाने के लिए आपको आवश्‍यकता होगी।
Answer – c) A और B दोनों
5. फ्रंट पेज ————— हैं।
Answer – a) पब्लिसिंग टूल
6. वेब साईट प्रदान करती हैं।
Answer – b) सूचनाएँ
7. ई-कॉमर्स में —————– लेनदेन होता हैं।
Answer – a) ऑन लाइन
8. ऑन लाइन भुगतान की प्रणाली —————- होती हैं।
Answer – b) क्रेडिट
9. वेबसाइट का पासवर्ड तोड़कर सूचनाओं से छेड़छाड़ करने वाले को कहते हैं।
Answer – d) हैकर
10. वर्ल्‍ड वाइड वेब क्‍या हैं।
Answer – a) अनेक पेजों का समूह
11. इन्‍टरनेट किस संस्‍था की देन हैं।
Answer – c) अमेरिका सुरक्षा विभाग
12. डी स्‍माइली प्रदर्शित करता हैं।
Answer – d) हँसना
13. निम्‍न में से पहला और सबसे बड़ा नेट कौन सा हैं।
Answer – d) इंटरनेट
14. आप —————– का उपयोग कर ध्‍वनि चैट कर सकते हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी
15. पूरे विश्र्व के कम्‍प्‍यूटरों को आपस में जोड़ने वाला नेटवर्क हैं।
Answer – b) इन्‍टरनेट
1. स्‍पेम होते हैं।
a) महत्‍वपूर्ण संदेश
b) अनचाहे संदेश
c) दोस्‍तों के द्वारा भेजा गया मेल
d) ड्राफ्ट
2. निम्‍न में से कौन सा सर्च ईंजन नहीं हैं।
a) एक्‍साइट
b) नॉरदेम फाईट
c) टीम
d) उपरोक्‍त सभी
3. जब आप प्राप्‍त की गई सूचना को अपने दोस्‍तों या अन्‍य लोगों को भेजना चाहते हैं, तो आप उस रिसीव की गई मेल को ————— कर सकते हैं।
a) सेड
b) फॉरवर्ड
c) गिव
d) शेयर
4. माँडेम डेटा को —————– करने का उपकरण हैं।
a) कनेक्‍शन
b) भेजने और प्राप्‍त
c) संचित
d) उपरोक्‍त सभी

5. इन्‍टरनेट का उपयोग कर, आप भुगतान कर सकते हैं।
a) अपना पोस्‍टपेड मोबाइल बिल
b) अपना टेलीफोन बिल
c) अपना बिजली बिल
d) उपरोक्‍त सभी
6. अरपानेट को संयुक्‍त राज्‍य के किस विभाग द्वारा विकसित किया गया।
a) रक्षा
b) इलेक्‍ट्रोनिकी
c) वाणिज्‍य
d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्‍न में से फायरवाल्‍स क्‍या हैं।
a) हार्डवेयर
b) सॉफ्टवेयर
c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कॉम्‍बीनेसन
d) कोई नहीं
8. गूगल निम्‍न में से किसका उदाहरण हैं।
a) बैकअप प्रोग्राम
b) सर्च इंजन
c) एंटीवायरस
d) वायरस प्रोग्राम
9. इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर पर उपलब्‍ध सभी पृष्‍ठों को —————— कहते हैं।
a) पृष्‍ठ
b) लिंक
c) वेब पृष्‍ठ
d) हाइपरलिंक
10. निम्‍न में से किस प्रक्रिया के जरिये दो कम्‍प्‍यूटरों के बीच इलेक्‍ट्रोनिक पत्र या संदेश भेज सकते हैं।
a) ई-मेल
b) ऑनलाइन सर्विस
c) वॉयस मेल मै‍सेजिंग
d) शेयर रिसोर्स

11. गवर्नमेंट, एज्‍यूकेशन, मेल, नेट आदि एक्‍सटेन्‍शनों को —————– कहा जाता हैं।
a) डीएनएस
b) ई-मेल की निशानियाँ
c) डोमेन के कोड्स
d) एड्रेस को मेल करना
12. किस नियमों के आधार पर इन्‍टरनेट पर सूचना एवं संदेशों को भेजा जाता हैं।
a) प्रोटोकॉल
b) आईएसपी
c) एपेलेट
d) एचटीएमएल
13. कॉम एक्‍सटेन्‍शन किस प्रकार की वेब साइट को सूचित करता हैं।
a) वाणिज्‍य
b) जटिल
c) कार्गो
d) कम्‍पनी
14. भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस लैन एवं कॉपोरेट आदि के उपयोग को निम्‍न में से किसके द्वारा कनेक्‍ट किए जाते हैं।
a) केन
b) लेन
c) मेन
d) वेन
15. यह एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा हैं।
a) इन्‍टरनेट रिलीज चैट
b) इन्‍टरनेट अनुरोध चैट
c) इन्‍टरनेट रिले चैट
d) इन्‍टरनेट संसाधन चैट

Answer Sheet

1. स्‍पेम होते हैं।
Answer – b) अनचाहे संदेश
2. निम्‍न में से कौन सा सर्च ईंजन नहीं हैं।
Answer – b) नॉरदेम फाईट
3. जब आप प्राप्‍त की गई सूचना को अपने दोस्‍तों या अन्‍य लोगों को भेजना चाहते हैं, तो आप उस रिसीव की गई मेल को ————— कर सकते हैं।
Answer – b) फॉरवर्ड
4. माँडेम डेटा को —————– करने का उपकरण हैं।
Answer – b) भेजने और प्राप्‍त
5. इन्‍टरनेट का उपयोग कर, आप भुगतान कर सकते हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी
6. अरपानेट को संयुक्‍त राज्‍य के किस विभाग द्वारा विकसित किया गया।
Answer – a) रक्षा
7. निम्‍न में से फायरवाल्‍स क्‍या हैं।
Answer – c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कॉम्‍बीनेसन
8. गूगल निम्‍न में से किसका उदाहरण हैं।
Answer – b) सर्च इंजन
9. इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर पर उपलब्‍ध सभी पृष्‍ठों को —————— कहते हैं।
Answer – c) वेब पृष्‍ठ
10. निम्‍न में से किस प्रक्रिया के जरिये दो कम्‍प्‍यूटरों के बीच इलेक्‍ट्रोनिक पत्र या संदेश भेज सकते हैं।
Answer – a) ई-मेल
11. गवर्नमेंट, एज्‍यूकेशन, मेल, नेट आदि एक्‍सटेन्‍शनों को —————– कहा जाता हैं।
Answer – c) डोमेन के कोड्स
12. किस नियमों के आधार पर इन्‍टरनेट पर सूचना एवं संदेशों को भेजा जाता हैं।
Answer – a) प्रोटोकॉल
13. कॉम एक्‍सटेन्‍शन किस प्रकार की वेब साइट को सूचित करता हैं।
Answer – a) वाणिज्‍य
14. भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस लैन एवं कॉपोरेट आदि के उपयोग को निम्‍न में से किसके द्वारा कनेक्‍ट किए जाते हैं।
Answer – d) वेन
15. यह एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा हैं।
Answer – c) इन्‍टरनेट रिले चैट
1. कौनसी फाईल वेब साईट द्वारा अधिकतर उपयोग में ली जाती हैं।
a) डिफाल्‍अ.एचटीएम
b) एमडेक्‍स.एचटीएमएल
c) स्‍टार्ट.स्‍चटीएमएल
d) होम.एचटीएमएल
2. डायलअप कनेक्‍शन में सामान्‍यत: —————- स्‍पीड होती हैं।
a) धीमा
b) उच्‍च
c) बहुत अधिक
d) B और C दोनों
3. डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू पर पाया जाने वाला दस्‍तावेज क्‍या कहलाता हैं।
a) लिंक
b) नोड
c) वेब पेज
d) स्‍पाईडर
4. कम्‍प्‍यूटर द्वारा डेटा को भेजने तथा प्राप्‍त करने का क्रम हैं।
a) एनालॉग, डिजिटल
b) डिजिटल, एनालॉग
c) एनालॉग, इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक
d) डिजिटल, रेडियो

5. अगर आप गुजराती भाषा में पत्र टाईप करना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
a) गूगल ट्रांसलिटरेशन
b) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर
c) नोटपेड
d) बैकअप सॉफ्टवेयर
6. निम्‍नलिखित में से वेब ब्राउजर का चयन करते हैं।
a) एमएस मेसेंजर
b) याहू मेसेन्‍जर
c) रेडीफ नेट
d) नेटस्‍केप नेवीगेटर
7. कुछ वेब पेजों को स्‍वतंत्र भागों में विभाजित कर दिया जाता हैं, जो —————- कहलाते हैं।
a) एक्‍सेल
b) आउटलुक एक्‍सप्रेस
c) फ्रामेस
d) उपरोक्‍त सभी
8. किसी वेब पृष्‍ठ को देखने के लिए किसकी आवश्‍यकता होती हैं।
a) इन्‍टरनेट कनेक्‍शन
b) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर
c) एमएस ऑफिस
d) हेडफोन
9. किसी वेब साइट को नैविगेटर करने के लिए यूजर को ————— में प्रवेश होना पड़ता हैं।
a) यूआरएल
b) डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍लयू
c) पीपीपी
d) इनमें से कुछ भी नहीं
10. ई-मेल संदेश के कौन से तीन भाग हैं।
a) टीसीपी/आईपी एवं डोमेन एड्रेस
b) डेस्टिनेशन, डिवाइस एवं सेंडर
c) टीसीपी, आईपी एवं संदेश
d) हेडर, संदेश एवं सिग्‍नेचर

11. एफटीपी सर्वर पर करंट डायरेक्‍ट्री की सूची प्रदर्शित करने वाली कमाण्‍ड हैं।
a) पीडब्‍ल्‍यूडी
b) डायरेक्‍ट्री
c) एमपुट
d) पुट
12. आईएम का क्‍या अर्थ —————- होता हैं।
a) ईनस्‍टेंट मेकींग
b) ईन्‍टरनल मेसेजिंग
c) ईनस्‍टेंट मेसेजिंग
d) इनमें से कोई नहीं
13. यूआरएल का पूरा नाम क्‍या हैं।
a) यूनिवर्सल रिबेर्स लोकेटर
b) यूनीफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
c) यूनी रिसोर्स लोकेटर
d) इनमें से कोई नहीं
14. एफटीपी का क्‍या अर्थ —————- होता हैं।
a) फास्‍टर देन पोस्‍ट
b) फाईल्‍स टू प्‍बलिश
c) फाईल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
d) फॉरमेट दी प्रोग्राम
15. डीएनएस का क्‍या अर्थ —————- होता हैं। 
a) डेटा नेमिंग सिस्‍टम
b) डू नेम सिस्‍टम
c) डुप्‍लीकेट नेमिंग सिस्‍टम
d) डोमेन नेम सिस्‍टम
Answer Sheet
1. कौनसी फाईल वेब साईट द्वारा अधिकतर उपयोग में ली जाती हैं।
Answer – b) एमडेक्‍स.एचटीएमएल
2. डायलअप कनेक्‍शन में सामान्‍यत: —————- स्‍पीड होती हैं।
Answer – a) धीमा
3. डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू पर पाया जाने वाला दस्‍तावेज क्‍या कहलाता हैं।
Answer – c) वेब पेज
4. कम्‍प्‍यूटर द्वारा डेटा को भेजने तथा प्राप्‍त करने का क्रम हैं।
Answer – d) डिजिटल, रेडियो
5. अगर आप गुजराती भाषा में पत्र टाईप करना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
Answer – a) गूगल ट्रांसलिटरेशन
6. निम्‍नलिखित में से वेब ब्राउजर का चयन करते हैं।
Answer – d) नेटस्‍केप नेवीगेटर
7. कुछ वेब पेजों को स्‍वतंत्र भागों में विभाजित कर दिया जाता हैं, जो —————- कहलाते हैं।
Answer – c) फ्रामेस
8. किसी वेब पृष्‍ठ को देखने के लिए किसकी आवश्‍यकता होती हैं।
Answer – b) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर
9. किसी वेब साइट को नैविगेटर करने के लिए यूजर को ————— में प्रवेश होना पड़ता हैं।
Answer – a) यूआरएल
10. ई-मेल संदेश के कौन से तीन भाग हैं।
Answer – d) हेडर, संदेश एवं सिग्‍नेचर
11. एफटीपी सर्वर पर करंट डायरेक्‍ट्री की सूची प्रदर्शित करने वाली कमाण्‍ड हैं।
Answer – a) पीडब्‍ल्‍यूडी
12. आईएम का क्‍या अर्थ —————- होता हैं।
Answer – c) ईनस्‍टेंट मेसेजिंग
13. यूआरएल का पूरा नाम क्‍या हैं।
Answer – d) इनमें से कोई नहीं
14. एफटीपी का क्‍या अर्थ —————- होता हैं।
Answer – c) फाईल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
15. डीएनएस का क्‍या अर्थ —————- होता हैं।
Answer – d) डोमेन नेम सिस्‍टम
1. किसका प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता हैं।
a) विनजिप
b) पर्ल
c) हाइपरटैक्‍स्‍ट मार्कअप लैंग्‍वेज
d) यूआरएल
2. अगर आप अपने भूले बिसरे स्‍कूली दोस्‍तों से कनेक्‍ट होना चाहते हैं, तो आप निम्‍न का उपयोग कर सकते हैं।
a) भारतीय रेल
b) एचडीफेसबैंक.कॉम
c) फेसबुक.कॉम
d) उपरोक्‍त सभी
3. इन्‍टरनेट से आप —————– डाउनलोड कर सकते हैं।
a) वालपेपर
b) स्‍क्रीन पेपर
c) थीम
d) उपरोक्‍त सभी
4. अगर आप इन्‍टरनेट पर नौकरी की खोज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कौनसी वेबसाइट का उपयोग करेंगें।
a) मॉन्‍स्‍टर
b) भारत मैट्रीमोनी
c) भारतीय रेल
d) यात्रा
5. अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ ध्‍वनि चैट करने के लिए आपको अपने कम्‍प्‍यूटर पर —————– इंस्‍टॉल करने की आवश्‍यकता हैं।
a) एंटीवायरस
b) गूगल टॉक
c) इन्‍टरनेट टेलीफोन
d) एमएस वर्ड
6. यूजनेट से पुरानी सुविधा हैं।
a) आईएसपी
b) डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू
c) इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर
d) आर्ची
7. ऑनलाइन जानकारी की खोज करने के लिए आप किस एनसाइक्लोपीडिया (encyclopaedia) का उपयोग कर सकते हैं।
a) स्काइप
b) माइक्रोसोफ्ट
c) विकिपीडिया
d) मैजिकब्रिक्स
8. अगर आपके पास ऑनलाइन बैंक खाता हैं तो आप कर सकते हैं।
a) अपने मोबाइल बिल का ऑनलाइन भुगतान करना
b) आप मूवी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं
c) आप ऑनलाइन प्रिमियम का भुगतान कर सकते हैं
d) इनमें से सभी
9. —————– में मेलिंग सूचियाँ, समाचार समूह और चैट समूह सम्मिलित रहते हैं।
a) चर्चा के समूह
b) इन्‍टरनेट के समूह
c) आईपी के समूह
d) इनमें से सभी
10. जीटॉक का उपयोग निम्‍न प्रयोजनों के लिए किया जाता हैं।
a) त्‍वरित संदेश भेजने के लिए
b) फाइल भेजने के लिए
c) इनमें से कोई नहीं
d) उपरोक्‍त सभी
11. माइक्रोवेब संचार को प्रयोग में लेने की एक तकनीक हैं।
a) वायरलेस
b) वायर्ड
c) दोनों
d) कोई नहीं
12. कम्‍यूनिकेशन चैनल पर डेटा भेजने व प्राप्‍त करने का एक माध्‍यम हैं।
a) इन्‍टर मध्‍यस्‍था
b) इन्‍टरफेस
c) हस्‍तक्षेप
d) उपरोक्‍त सभी
13. यदि आप अपने कार्यक्षेत्र को व्‍यक्तिगत बनाना चाहते हैं और अपने कांटेस्‍ट, शेड्यूल, आदि को व्‍यवस्थित करने के लिए टूल्‍स का उपयोग करना चाहते हैं तो आप उपयोग करेंगे।
a) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2007
b) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस पावर प्‍वॉइंट 2007
c) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस आउटलुक 2007
d) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस वर्ड 2007
14. नेटस्‍केप नेवीगेटर एक प्रकार का —————– हैं।
a) यूटिलिटी प्रोग्राम
b) ऑपरेटिंग सिस्टम
c) ब्राउजर
d) इनमें से कोई नहीं
15. जब आप कोई पता टाइप करते हैं, जैसे —————— तो यहां ओआरजी का तात्‍पर्य हैं।
a) ओरि‍जिनल वेबसाइट
b) कॉमर्शियल वेबसाइट
c) ऑर्गेनाइजेशन वेबसाइट
d) एजुकेशनल वेबसाइट
Answer Sheet
1. किसका प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता हैं।
Answer – c) हाइपरटैक्‍स्‍ट मार्कअप लैंग्‍वेज
2. अगर आप अपने भूले बिसरे स्‍कूली दोस्‍तों से कनेक्‍ट होना चाहते हैं, तो आप निम्‍न का उपयोग कर सकते हैं।
Answer – c) फेसबुक.कॉम
3. इन्‍टरनेट से आप —————– डाउनलोड कर सकते हैं।
Answer – d) उपरोक्‍त सभी
4. अगर आप इन्‍टरनेट पर नौकरी की खोज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कौनसी वेबसाइट का उपयोग करेंगें।
Answer – a) मॉन्‍स्‍टर
5. अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ ध्‍वनि चैट करने के लिए आपको अपने कम्‍प्‍यूटर पर —————– इंस्‍टॉल करने की आवश्‍यकता हैं।
Answer – b) गूगल टॉक
6. यूजनेट से पुरानी सुविधा हैं।
Answer – d) आर्ची
7. ऑनलाइन जानकारी की खोज करने के लिए आप किस एनसाइक्लोपीडिया (encyclopaedia) का उपयोग कर सकते हैं।
Answer – c) विकिपीडिया
8. अगर आपके पास ऑनलाइन बैंक खाता हैं तो आप कर सकते हैं।
Answer – d) इनमें से सभी
9. —————– में मेलिंग सूचियाँ, समाचार समूह और चैट समूह सम्मिलित रहते हैं।
Answer – d) इनमें से सभी
10. जीटॉक का उपयोग निम्‍न प्रयोजनों के लिए किया जाता हैं।
Answer – a) त्‍वरित संदेश भेजने के लिए
11. माइक्रोवेब संचार को प्रयोग में लेने की एक तकनीक हैं।
Answer – a) वायरलेस
12. कम्‍यूनिकेशन चैनल पर डेटा भेजने व प्राप्‍त करने का एक माध्‍यम हैं।
Answer – b) इन्‍टरफेस
13. यदि आप अपने कार्यक्षेत्र को व्‍यक्तिगत बनाना चाहते हैं और अपने कांटेस्‍ट, शेड्यूल, आदि को व्‍यवस्थित करने के लिए टूल्‍स का उपयोग करना चाहते हैं तो आप उपयोग करेंगे।
Answer – c) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस आउटलुक 2007
14. नेटस्‍केप नेवीगेटर एक प्रकार का —————– हैं।
Answer – c) ब्राउजर
15. जब आप कोई पता टाइप करते हैं, जैसे —————— तो यहां ओआरजी का तात्‍पर्य हैं।
Answer – c) ऑर्गेनाइजेशन वेबसाइट

No comments:

Computer Terms

The termination of the process due to a program or system fault      -      Abend(abnormal ending) To terminate a process before completion....